
#धमाका_बड़ी_खबर: मंत्री, विधायक से की मोंटी ने फरियाद, जिला अस्पताल के हाल बे हाल, परिसर में खड़ी थीं 6 एंबुलेंस, रेफर किया मरीज तो डॉक्टर बोला, प्राइवेट एंबुलेंस से लेकर जाओ, सुनिए, देखिए VIDEO
शिवपुरी। जिला अस्पताल के हाल बे हाल हैं। बीती रात एक बजे स्थानीय जागरुक मोंटी सेन एक गरीब व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने चेक किया और मरीज को मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जब मोंटी अस्पताल कैम्पस में आए तो करीब 6 एंबुलेंस खड़ी थीं लेकिन कोई चालक, स्टाफ नजर नहीं आया तो वे डॉक्टर के पास गए और बताया की इस गरीब मरीज को कैसे लेकर जाऊं कोई एंबुलेंस ले जाने वाला नहीं हैं। इस पर डॉक्टर ने कहा ये सरकारी एंबुलेंस हैं ये नहीं जायेंगी आप कोई प्राइवेट एंबुलेंस कीजिए। परेशान मोंटी ने ताजा हालात की वीडियो बनाई, जिसमें उसने शिवपुरी की तारीफ की बड़े बड़े अच्छे नेताओं के होने की बात कही लेकिन शिवपुरी हॉस्पिटल के बिगड़े हुए ढर्रे को सुधारने की अपील की। आप खुद देखिए और सुनिए क्या बीती मोंटी पर।हमारा सवाल ये हैं की जब जिला अस्पताल परिसर में एंबुलेंस मोजूद थीं तो व्यवस्था क्यों नहीं थी ? अगर ये निजी एंबुलेंस हैं तो फिर अस्पताल परिसर में क्यों और कैसे खड़ी हुई थीं ? जिससे मरीज को लगता हैं की एंबुलेंस होते हुए भी उपलब्ध नहीं। आपको बता दें की साल 2011 में साढ़े अठारह लाख की आबादी थी तबसे गड़ना नहीं हुई अगर हुई तो हम पच्चीस लाख पूरे जिले में हो गए होंगे लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। बीते पांच साल में तो जिले में एक भी काम केंद्र स्तर से नहीं हुए। सिर्फ प्रदेश सरकार से मंत्री जो कुछ करवा सके वही हुआ। अब जाकर द ग्रेट सिंधिया अगले कई सालों के हिसाब से व्यवथाओं को जुटाने में लग गए हैं, लेकिन जिले के अधिकारियों को भी उनकी मंशा से कदम मिलाकर चलना होगा तभी शिवपुरी विकसित हो पाएंगी। याद रखिए जिले को चारागाह मत समझिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें