
#धमाका_बड़ी_खबर: नाले में बह गया जगन्नाथ, विजयपुर की क्वारी नदी में मिलने वाले सड़ नाले में जगन्नाथ (60) आदिवासी बहा, तलाश जारी
पोहरी। जिले की पोहरी तहसील में आज रविवार को जमकर बारिश हुई हैं। पोहरी के कई वार्ड स्थित कालोनियो के घरों में पानी भर गया हैं। जिसके चलते स्थानीय विधायक कैलाश कुशवाह को मैदान में उतरना पड़ा। इधर एक उफनती नदी में बाइक सवार बहने के बाद बाल बाल बचने की खबर अभी सुर्खियों में ही हैं तब तक एक आदिवासी के नदी में बहने की जानकारी मिल रही हैं। मौके पर एसडीओपी और अन्य पुलिस अधिकारी उसकी खोज कर रहे हैं लेकिन रात होने के चलते अभी तक ग्रामीण नहीं मिल सका हैं। बता दें की कुछ देर पहले विजयपुर की क्वारी नदी में मिलने वाले सड़ नाले में जगन्नाथ (60) पुत्र रतनलाल आदिवासी निवासी सड़ बह गया। जब ग्रामीण नाला पार कर रहा था तभी उफनते नाले में बह गया। ग्रामीणों ने पुलिस और विधायक कैलाश कुशवाह को जानकारी दी। जो उसकी तलाश में जुटे हैं। विधायक कैलाश कुशवाह ने मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों से सम्पर्क साधा हैं। कुशवाह ने कहा की ग्रामीण का हर सम्भव प्रयास कर सुराग लगाया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें