Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "दूर संचार मंत्रालय के पोर्टल "संचार साथी" का इस्तेमाल कर पुलिस ने रिकवर किए 85 लाख कीमत के फ़ोन", द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया ने किया ट्वीट

रविवार, 18 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस विभाग को भी सम्भालते हैं वहाँ जनता और जनहित को सर्वोपरी रखते हैं, सांसद बनने के बाद इस नई पारी में भी श्रीमंत यही चरितार्थ कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास दूर संचार मंत्रालय है, मंत्रालय में कई विभाग हैं, जैसे इंडिया पोस्ट, एमओटी, सी - डॉट व अन्य। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पदभार सम्भालने के कुछ सप्ताह में सभी विभागों की रिव्यू व जानकारी की मीटिंग शुरू की। इसमें एक विभाग के एक पोर्टल की जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्राप्त हुई जिसका नाम है “संचार साथी“ संचार साथी देश की जनता को उनके साथ हो रही मोबाइल से धोखाधड़ी, आपके आधार पर किसी और ने सीम जारी कर लिए हो इसकी जानकारी व ब्लॉक, मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर ट्रेस या किसी एक फ़ोन से बार सीम बदलकर भी अगर स्कैम किया जा रहा हो तो उसे भी ब्लॉक के कराने के कई माध्यम हैं। इसी सबमें चोरी हुआ मोबाइल लोकेशन व नए सीम को डालकर इस्तेमाल करने की जानकारी व मदद भी प्रशासन संचार साथी के माध्यम से ले सकता है। आज ग्वालियर पुलिस ने अपनी एक बड़ी कामयाबी जनता के सामने प्रदर्शित की है। ग्वालियर पुलिस ने पिछले 2 माह में 404 से अधिक चोरी हुए फ़ोन रिकवर लिए हैं वो भी संचार साथी की मदद से। इन फ़ोन की क़ीमत 85 लाख 91 हज़ार रुपए बताई जा रही है। इस तरह दूरसंचार विभाग के सीईआईआर-संचार साथी पोर्टल के माध्यम से ग्वालियर पुलिस ने विगत 05 माह में 900 से अधिक गुम मोबाइलों को खोज निकाला है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/ यातायात) श्री शीयाज़ के. एम. (भापुसे) को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता (भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक श्री अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि० श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईआईआर-संचार साथी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 404 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह जून-जुलाई 2024 में लगभग 85 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 404 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, दिल्ली, सूरत, जयपुर, बरेली, आगरा, आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें गृहणी, विद्यार्थी, एनजीओ कर्मचारी, सब्जी बेचने वाला, व्यापारी, ड्रायवर, मजदूर, शिक्षक आदि मोबाइल धारक थे। भाई-बहन के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इनकी थी सराहनीय भूमिका
 उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, उनि विश्वीर सिंह जाट, प्र०आर० संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कपिल पाठक, आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक शिवकुमार यादव, आरक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक देवेश शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।
 द ग्रेट सिंधिया ने किया ट्वीट
भारत सरकार दूरसंचार विभाग के पोर्टल CEIR-Sanchar Saathi की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को ब्लाक कर सकेगा और पोर्टल में मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा। इस पोर्टल का उपयोग करने से आपके मोबाइल फोन का कोई गलत इस्तेममाल भी नही कर सकेगा। इसके माध्यम से ग्वालियर पुलिस ने विगत पांच मा हमें 900 से अधिक गुम मोबाइलों को खोज कर आवेदकों को वापस दिलाएं हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129