नदी के दूसरे छोर पर पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया मय पुलिस बल के साथ मौके पर मोजूद थे। रेस्क्यू टीम पूरे इंतजाम के साथ पहुंची और मंदिर पर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया हैं।
बता दें कि सिद्ध स्थान पर एक मौसमी नदी बहती हैं। क्षेत्र में तेज बारिश होने के साथ इस नदी में उबाल आ जाता हैं।
विधायक कैलाश हुए सक्रिय
पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मामले एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह केदारेश्वर धाम में फंसे 8 लोगों के लिए चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की हैं। साथ उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के अधिकारियों से चर्चा की। टीम शिवपुरी से रवाना हुई। फिर सभी 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।एसडीओपी भदोरिया बोले अब बारिश शुरू हो जाती मुश्किल
सभी शिवपुरी के आठ लोग सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार, एसपी अमन सिंह भी लाइन पर थे। इसी बीच एसडीओपी सुजीत ने बताया की बारिश एक घंटे रुकी थी शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम सारा सामान लेकर आई और सभी को सुरक्षित जेसे ही निकाला वैसे ही बारिश होने लगी। अगर देर होती तो मामला पैनिक हो सकता था। लेकिन कुशलता से सभी बाहर निकल आए। तहसीलदार निशा भारद्वाज मौके पर थी।
बातचीत कर बंधाया धीरज
पोहरी थाना क्षेत्र में पोहरी से करीब 4 km दूर सरकुला नदी में पहाड़ी पर बने केदारेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु शिवपुरी से आए 8 लोग मंदिर केकिनारे नदी में बारिश का बहाव/ पानी बढ़ जाने से मंदिर में फंस गए थे। सभी सुरक्षित थे।सभी से नदी के इस तरफ से आवाज लगाने से बात हो पा रही थी। मंदिर में कमरे/हॉल बने हैं मंदिर पुराना है, काफी ऊंचाई पर है पानी वहां तक नहीं पहुंच सकता था लेकिन तब भी फसे लोग घबराए न और एसडीआरएफ टीम आने वाली थी तब तक एसडीओपी सुजीत भदोरिया इन लोगों से बातचीत कर धीरज बंधाए रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें