Bhopal भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज 9 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को एक बार फिर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया है। इसके साथ ही वे उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के भी प्रमुख सचिव होंगे। उनकी राज्य सरकार में वापसी हुई है।
प्रमुख सचिव उद्यानकी और खाद्य प्रसंस्करण सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। श्रीमन शुक्ल शहडोल संभाग के कमिश्नर बनाए गए हैं। इससे पहले दस अगस्त को आधी रात के बाद 47 IAS और IPS के तबादले किए गए थे।
अवि प्रसाद बने मनरेगा CEO, चैतन्य एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
शिवराज सरकार में दमोह कलेक्टर के पद से हटाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं, कटनी कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किए गए अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद के पद पर पदस्थ किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें