शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका शिवपुरी द्वारा दिनांक 8 अगस्त को सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन पारंपरिक भारतीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पटेल पार्क में आयोजित किया गया
जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में खो खो, रस्साकसी, लंगड़ी, घोड़ा बादाम छाए, स्टेच्यू, सितोलिया, पिंकी पिंकी व्हाट कलर , आदि खेल खेलें गए आज के समय में बच्चे बड़े सभी इस तरह के खेलों से
दूर मोबाइल टीवी में व्यस्त रहते हैं जिससे शारीरिक श्रम एवं मनोरंजन नहीं हो पाता शाखा द्वारा इसीउद्देश्य को ध्यान में
रखकरकार्यक्रम आयोजित किया गया सदस्यों के साथ साथ पार्क में आए लोग भी शामिल हुए एवंअत्यंत खुश हुए कि इस तरह के
कार्यक्रम होते रहने चाहिए कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये एक
तीन साल के बच्चे द्वारा गणेश जी की पूरी आरती सुनाई गई जिसे विशिष्ट पुरस्कार दिया
गया एवं सभी ने बचपन याद करते हुए गोल गप्पे खाए कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल उपाध्यक्ष रेनू शर्मा
उपाध्यक्ष रूपम अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य संध्या अग्रवाल अंशु अग्रवाल कार्यक्रम
संयोजिका गीता शर्मा रितु गोयल सुधा श्रीवास्तव सलोनी कोचेटा रिंकी जैन राखी सिंघल प्रीति जैन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें