* कल बादल फटने से केदारनाथ यात्रा में फंस गए थे 20 से अधिक बदरवास वासी
* केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDRF के अधिकारियों को फोन लगाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह भी किया
शिवपुरी 2nd August, 2024। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर एकबार सिद्ध कर दिया की वह अपनी जनता को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने बदरवास के केदारनाथ में बादल फटने की वजह से फसे तीर्थ यात्रियों से मोबाइल पर बात की। जब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत बदरवास के कथावाचक श्री गोपाल महाराज से बात कर पूरी सूचना प्राप्त की और तुरंत NDRF के अधिकारियों से भी बात कर सभी को केदारनाथ से सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया।
इसी क्रम में आज सुबह सुबह सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों से फोन पर बात की और उन्हें हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि "मैं आप सभी के साथ हूं, NDRF आप सभी को जल्दी ही सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाएगी। मैंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री और सरकार से बात कर ली है, आप सभी को जल्दी सुरक्षित घर वापस लाऊंगा।" (सुनिए द ग्रेट सिंधिया और पीड़ित जनों की बातचीत)
बता दें की कल मंत्री सिंधिया के आग्रह के बाद एनडीआरएफ ने 6 यात्रियों को केदारनाथ से सुरक्षित लाने का कार्य किया था, बारिश बढ़ने के कारण इस कार्य को रात के रोक दिया गया था। आज सुबह बारिश बंद होने के बाद फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। जिससे फसे हुए 11 लोगों को भी बाकी लोगों के पास सुरक्षित पहुंचाया जाए। बदरवास से करीब 50 यात्री केदारनाथ फिर बद्रीनाथ में 4 अगस्त से भागवत कथा करवाने निकले थे और जब केदारनाथ से नीचे आए तो रास्ते में रात को लैंड स्लाइड से तीस मीटर रास्ता पानी में बह गया जिसके बाद कुछ लोग रेस्क्यू कर लिए गए जबकि बाकी को द ग्रेट सिंधिया ने बात कर रेस्क्यू निश्चित करवाया हैं। इससे पीड़ित जनों के परिजनों ने राहत की सांस ली हैं। इधर कलेक्टर रवींद्र कुमार और एसपी अमन सिंह भी कल से लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं कलेक्टर ने आज सुबह कई यात्रियों से अलग अलग बात की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें