* चोरी के अनाज के साथ चार चोर गिरफ्तार * किसान के गोदाम से अनाज की बोरियों को किया था चोरी
* घटना में इस्तेमाल ऑटो भी किया बरामद
पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के टोरिया जागीर के किसान के गोदाम से बीते बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात अनाज की बोरियों को चोर चुरा कर ले गए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद चार चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। पुलिस ने चोरी की अनाज से भरी बोरियां भी बरामद कर ली हैं।
जानकारी के मुताबिक़ टोरिया जागीर के किसान जण्डेल सिंह पुत्र श्री ओमप्रकाश यादव (38) के खेत पर बने गोदाम से अज्ञात चोर 4 बोरी सरसों और 2 बोरी सोयाबीन चुरा कर ले गए थे। इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पोहरी थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि आज सूचना के बाद झिरी रोड से चोरों को पकड़ लिया गया हैं।
चोरी चोरी किये हुए अनाज की बोरियों को ऑटो में रखकर झिरी से शिवपुरी बेचने जा रहे थे। पकडे गए चोरों ने टोरिया जागीर के किसान के गोदाम से अनाज की बोरियों को चोरी करना स्वीकार कर लिया हैं। चोर पकडे गए ऑटो से चोरी
करने गए थे। पुलिस ने झिरी गांव के रहने वाले कालू खान पिता आजाद खान (30), हेमंत उर्फ छिनका प्रजापति पिता बहादुर प्रजापति (25) साल निवासी लुधावली, गोलू उर्फ अशोक रजक पिता बनवारी रजक (25) साल निवासी आईटीआई के पास फोरेस्ट कालोनी शिवपुरी, रविन्द्र धानुक पिता गुलाब धानुक उम्र 29 साल निवासी बस स्टैण्ड के पास शिवपुरी को
गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने 50 हजार के अनाज की बोरियो सहित १ लाख रूपये के कीमत का ऑटो जप्त कर चारों आरोपियों के खिलाफ 331(4),305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें