Shivpuri शिवपुरी। शहर के राजेश्वरी मंदिर के पास स्थित गोविंद शर्मा की विवाहित बेटी घर की दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। सोमवार को अभी कुछ देर पहले हुई घटना के बाद वह मूर्छित हुई जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। गोविंद का निवास डॉक्टर सुखदेव गोतम के घर के ठीक पास स्थित हैं। ये घटना किसलिए हुई कुछ ज्ञात नहीं हो सका। महिला अचानक गिरी या छलांग लगाई ये पड़ताल में खुलासा हो सकेगा। उसके बीमार रहने की बात सामने आ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें