शिवपुरी। शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिला चिकित्सा महाविद्यालय में प्रसुताओं को ड्राई फ्रूट्स के पैकेट वितरित किए। क्लब की महिलाएं जिला चिकित्सा महाविद्यालय पहुंची।डॉ प्रियंका गर्ग के नेतृत्व में समस्त प्रसुताओं को ड्राई फ्रूट्स के पैकेट वितरित किए तथा नवजात शिशुओं के कपड़े रखने हेतु 50 लीटर की दो बास्केट भी चिकित्सा महाविद्यालय में प्रदान की। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने स्तनपान से संबंधित लाभ और फैली हुई भ्रांतियां का निवारण करते हुए सुंदर नाटिका प्रस्तुत की । क्लब की समस्त सदस्य हैं इस नाटक के मंचन को देखने को उत्सुक रहीं ,इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन ,डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे जिन्होंने क्लब के सदस्यों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की क्लब के सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. सुनीता गौड़ के अतिरिक्त डॉ अनीता वर्मा, नीलम जैन, सरिता गोयल, कुसुम ओझा, मोना ढींगरा, नम्रता गौतम, डॉ रितु चतुर्वेदी, शीला अग्रवाल, स्वाति वर्मा, राधिका शर्मा और संध्या अग्रवाल उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें