Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: शिक्षक को लग्जरी कार भेंट की पूर्व छात्र ने, गुरु शिष्य परंपरा की अनूठी मिसाल, देश भर से आए पूर्व विद्यार्थियों ने दी शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा की सेवानिवृति पर यादगार विदाई

शनिवार, 3 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
राजस्थान। भारत में गुरु शिष्य परंपरा के कई अनूठे उदाहरण सामने आते रहे हैं। गुरुओं की दी हुई शिक्षा से हासिल नौकरी या अन्य कीर्तिमान किसी भी शिष्य के दिल में गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का भाव जाग्रत कर देता हैं। बदले में शिष्य गुरु दक्षिणा देने से पीछे नहीं हटता। शायद इसी तरह का एक उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला। जब राजस्थान स्थित नागौर में पदस्थ रहे शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) हनुमान सिंह देवड़ा की सेवानिवृति यादगार बन गई। अंबानी के बेटे की शादी भले ही धन के बूते पर लंबी चली लेकिन यहां एक गुरु को उनके शिष्यों ने देश के कोने कोने से आकर एसी विदाई दी की आयोजन पूरे सात दिन तक चला। यहां तक की उनके एक छात्र ने गुरु दक्षिणा में लग्जरी कार गुरु को भेंट कर दी। उक्त शिक्षक की सेवानिवृति समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि देवड़ा ने एक जुलाई 1995 को शिक्षा विभाग में नौकरी जॉइन की थी। देवड़ा 29 साल तक सरकारी नौकरी में रहे। देवड़ा नागौर के गोगेलाव स्थित सेठ मेघराज माणकचंद बोथरा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीटीआई थे। 31 जुलाई को रिटायर हुए। सेवा निवृत्ति समारोह 25 से 31 जुलाई तक चला। 
लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से आए पूर्व छात्र
शिक्षक देवड़ा के पढ़ाए 100 से अधिक छात्र सेना, पुलिस और शिक्षक हैं। करीब 65 छात्र भारतीय सेना में हैं। इनमें से कई लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर, जैसलमेर और पठानकोठ क्षेत्र में तैनात है। जबकि एक सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस में 20 से अधिक छात्र सेवारत हैं। वहीं 15 से अधिक छात्र अब तक शारीरिक शिक्षक के रूप में चयनित हो चुके हैं। इन सभी ने विदाई को मिलकर यादगार बनाया और कार्यक्रम में शामिल हुए। 
इस तरह आपस में जुड़े, फिर दी विदाई
देवड़ा जी की सेवानिवृति को यादगार बनाने के लिए पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले वाट्स ऐप ग्रुप बनाया। सभी ऑनलाइन जुड़े और फंड इकट्ठा कर कार्यक्रम तय किया फिर राजस्थान सहित देश के अलग-अलग जगहों से देवड़ा जी के पढ़ाए 419 से अधिक पूर्व और वर्तमान विद्यार्थी गोगेलाव पहुंचे। सभी की सहमति से पूर्व छात्र परिषद का बैनर तैयार किया गया और समारोह शुरू हुआ।
पूर्व छात्र परिषद् की ओर से पौधारोपण और रक्तदान कार्यक्रम हुए। इस दौरान खेल सप्ताह आयोजित हुआ। खेलों में गांव के महिला-पुरुष, बच्चे शामिल हुए।
विजेताओं को अंतिम दिन 31 जुलाई को पुरस्कार दिए गए। गोगेलाव स्टेडियम में 365 पौधे लगाए गए। दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों को किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म दी गई। साथ ही स्कूल को भी जरूरी सामग्री दी गई।
शिक्षा मंत्री ने देवड़ा जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया
कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षा मंत्री ने कहा- मैंने आज से पहले गुरु के प्रति छात्रों का ऐसा समर्पण और ऐसा सेवानिवृत्ति समारोह कहीं नहीं देखा। 
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129