Shivpuri शिवपुरी। जिले के पर्यटन को पंख लगना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम के समीप सालों से बेजार पड़े और कभी जल संसाधन, कभी एमपीटी को देने की फुटबॉल खेली जाती रही लेकिन अब इसे गुना के एक बड़े रसूखदार ने ले लिया हैं और किसी पांच सितारा होटल की तर्ज पर व्यवस्था की हैं। कमरे से लेकर लजीज व्यंजन उपलब्ध हैं। हालाकि रेट्स आम इंसान की सोच से कहीं अधिक हैं। लेकिन होटल को राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय स्तर की सोच ध्यान में रखकर बनाया हैं। तो दूसरी तरफ मड़ीखेड़ा डेम में लम्बे समय से प्रस्तावित इलेक्ट्रोनिक वोट से नौकायन यानी वोटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। इसकी औपचारिक शुरुआत शहर के अनेक नामचीन युवा व्यवसाई ने मिलकर की। बीते रोज मड़ीखेड़ा डैम पर इलेक्ट्रिक बोट की शुरुआत बीजेपी नेता एवम बिल्डर हेमन्त ओझा, उमेश मित्तल, विवेक शर्मा, लल्लू भैया, अमित सहगल, अरुण शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, गणेश धाकड़, प्रगीत खेमरिया गगन अरोरा, मनोज गोस्वामी, अनिल उपाध्याय, नीरज गोयल गुड्डू ने की।इलेक्ट्रिक वोट, साउंड लेस
इस मोटर वोट में एक साथ 15 लोग जा सकते हैं। आधे घंटे के सफर के लिए प्रति व्यक्ति 500 रूपए शुल्क रखा गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें