Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: "जैन पथ होटल फैमली रेस्टोरेंट" पर "बंधुआ मजदूरी करते मिला बालक", "मालिक पर केस दर्ज"

शनिवार, 3 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला बाल श्रम टास्‍क फोर्स की टीम ने एक बालक को होटल पर बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराकर मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई।
जिला बाल श्रम टास्‍क फोर्स की टीम द्वारा शुक्रवार को शिवपुरी जिले के बामौरकलां स्थित जैन पथ होटल फैमली रेस्टोरेंट पर निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। इस दौरान 1 बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया। टीम ने नियोजक के विरूद्ध बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया एवं बच्चे को बंधुआ मजदूरी से बालश्रम से विमुक्‍त कर बाल कल्‍याण समिति के समक्ष प्रस्‍तुत किया। विमुक्‍त कराये गये बालक से रेस्‍टोरेन्‍ट में सर्विस करने, प्‍लेट साफ करने एवं साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था।
जिला बालश्रम टास्‍क फोर्स की टीम में तहसीलदार रामनरेश सिंह आर्य, थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकर महिला एवं बाल विकास से संरक्षण अधिकारी अरविंद तिवारी, विशेष किशोर पुलिस ईकाई से ए.एस.आई श्री ओम प्रकास राठौर विदिशा सोसल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन शिवपुरी से विपिन रघुवंशी, कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे। याद रखिए आपको भी कोई बालक की जानकारी मिले तो इन नंबरों पर सूचित कीजियेगा। @⁨+91 94251 48866⁩, @⁨+91 94256 14842⁩, @⁨+91 70008 11773⁩.












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129