शिवपुरी। मध्य प्रदेश की पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वैसे तो खेल की दुनिया में प्रदेश को अनेक सौगातें दी हैं लेकिन उनमें से एक शिवपुरी के माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर में एकानेक खेल सुविधाओं का संगम तैयार कर दिया हैं। जिनका लाभ शिवपुरी जिले के ही खिलाड़ियों को नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मिलने लगा हैं। इसी क्रम में उन्हीं के नेतृत्व में शिवपुरी में तैयार हुआ इंटरनेशनल एथेलेटिक्स ट्रैक शिवपुरी के युवाओं की बुलंदी का ट्रैक बन गया है, आज एथेलेटिक्स में रुचि रखने वाले युवा इस ट्रैक के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। भविष्य में शिवपुरी के युवा देश में अपनी चमक बिखरेंगे एसी उम्मीद हैं।
रनिंग ही नहीं, कई खेलों का संगम है यह ट्रेक
शिवपुरी के माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के पास ही नए स्टेडियम के रूप में एक रनिंग ट्रेक के अलावा अन्य खेल मैदान भी तैयार किए गए हैं। 400 मीटर के इस ट्रेक में एक साथ 10 खिलाड़ी रनिंग कर सकते हैं। इसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3 हजार व 5 हजार मीटर की दौड़ भी इस ट्रैक पर हो सकती है। इसके अलावा इस ट्रेक पर कोल वॉल्ट (बंबू पोल से जंप लगाना), लाँग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जंप भी इसमें लगाई जाती हैं। वहीं उक्त ट्रेक पर डिस्कस थ्रो, जेबलिन थो भी खेला जाता है। यह रनिंग ट्रेक सितंबर 2023 में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ, जिसमें पवेलियन भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें