ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। MP में सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आज भी एमबीबीएस इंटर्न की हड़ताल जारी रही। आज मेडिकल कॉलेज केसभी डॉक्टरों ने उनका समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर कर अपना काम किया। वही कल बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और शिवपुरी शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के साथ पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को ज्ञापन दिया। आपको बता दें की ये हड़ताल एमबीबीएस इंटर्न का मानदेय बढ़ाने को लेकर जारी है। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर शाम आदेश जारी करते हुए कुछ मानदेय बढ़ाया भी था जिस पर एमबीबीएस इंटर्न का कहना था कि ये तो हर साल बढ़ाया जाता है। उसे अमान्य करते हुए अभी भी अपनी 30 हज़ार की मांग के साथ हड़ताल पर अड़े हुए हैं। इनके हड़ताल पर होने से कहीं न कहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें