जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बताया कि गुना से रन्नौद कदवाया जाने वाले
रोड पर उपरोक्त बस के ड्राइवर द्वारा इंदार थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिजरौनी मार्ग पर आने वाले रपटे पर बस को उतार लिया गया। बस सवारी से भरी थी। रपटे पर पानी होने के कारण कोई हादसा भी हो सकता था। बस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय गुना में पंजीकृत है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी ने बस संचालक पर कार्रवाई करने और बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए गुना आरटीओ को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा 3000 रुपए का चालान किया गया है और बस को थाने में रखा गया है।
जिला कलेक्टर ने की अपील,
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने की अपील
जलभराव वाले स्थलों पर न जाएं
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है। अभी बरसात का समय है। अभी दो दिनों में जिले भारी वर्षा की संभावना है। नदियों, बांध में भी जल स्तर बड़ गया है। नदी, नाले और अन्य जल भराव वाले स्थल और रपटे को पार न करें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। कोई भी लापरवाही घातक हो सकती है। कुछ दिनों में जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा कई नदियों और जलभराव वाले स्थानों से कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है। परंतु ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी से अपील की जा रही है। जान माल की क्षति न हो। इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें