इसको चिरस्थायी बनाने के लिए आज, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ @mansukhmandviya जी और खेल जगत के अनेक दिग्गजों और ओलिम्पिक खिलाड़ियों की उपस्थिति में 33वें ओलंपिक खेल, #Paris2024 पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। #Stamp4Bharat
ये टिकिट युवाओं को प्रोत्साहित करेगा और हमारी एकता और गर्व का प्रतीक बनेगा। खेलकूद एक ऐसी भावना है जो केवल शरीर नहीं बल्कि आत्मा को भी ऊर्जा प्रदान करती है। अगर खेलकूद के मैदान की भावना हर मनुष्य में विकसित हो जाए तो विकसित भारत का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस मौके पर द ग्रेट सिंधिया ने डाक विभाग की खेलों में उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया साथ ही डाक विभाग के उन खिलाड़ियों के नाम भी लिए जिन्होंने देश विदेश में नाम कमाया। उन्होंने कहा की देश के गांव गांव में डाक घर और डाकिया मोजूद हैं। अब तक डाक विभाग ने खेलों को लेकर 26 टिकिट जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें