शिवपुरी। जिले के बदरवास से बद्रीनाथ में भगवत कराने गए फिर केदारनाथ दर्शन कर वापसी में हुए लैंड स्लाइड के बाद परेशानी में आए यात्रियों को आखिर रविवार को सुरक्षित अन्य साथी यात्रियों के पास रेस्क्यू कर पहुंचा दिया हैं।
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने हिमाचल की सरकार, एनडीआरएफ सहित यात्रियों से बात की थी। और कहा था मैं हूं न, सभी को सुरक्षित लाऊंगा। आज जो कहा वो उन्होंने कर दिखाया हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार ने भी पूरे ऑपरेशन में सजगता दिखाई और यात्रियों, सिंधिया,
एनडीआरएफ के संपर्क में थे।
सिंधिया ने कहा, मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि बदरवास के सभी यात्री जो केदारनाथ यात्रा के दौरान फंस गए थे उन्होंने NDRF की टीम द्वारा सुरक्षित नीचे लाया गया है।
एनडीआरएफ के इस सफल प्रयास के लिए पूरी टीम का दिल की गहराइयों से धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें