शिवपुरी। अग्रसेन विकास परिषद ने हरियाली तीज उत्सव आयोजित किया। जिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने बताया कि हरियाली
उत्सव वे पटेल पार्क में बहुत ही धूमधाम से मनाया जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया सभी ने गेम
खेला पंक्चुएलिटी, ष लकी गेम खेला, गेम खेले गये प्रथम विजेता रही सपना गोयल, द्वितीय न माउर्मिला गुप्ता और तृतीय रश्मि
अग्रवाल विजेता रहे लकी गेम हरियाली तीज की क्वीन ऋतु जैन रही पंक्चुएलिटी गेम की
शिल्पी सिंघल रही सभी ने गेम क खेलें भी और बहुत सारी मस्ती की डांस किया झूला
झूला हरियाली तीज पर - झूला का बहुत महत्व होता है और उसमें समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित - हुए मध्यदेशीय
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री राम जी बंसल, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन (गोटू), महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल, सह मंत्री अमन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा गोयल, उपाध्यक्ष
लक्ष्मी अग्रवाल, पत्रकार अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित हुए समिति के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल, महामंत्री
संगीता जैन, विशिष्ट उपाध्यक्ष अंजु मित्तल, उपाध्यक्ष शिल्पी सिंघल, उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल, संगठन मंत्री ऋतु जैन, मंत्री रश्मि
अग्रवाल, संगीता बंसल, स्मृति अग्रवाल, सपना गोयल, उर्मिला गुप्ता, रंजना अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, सीमा सिंघल, रानी मंगल,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें