शिवपुरी। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित मेरिटधारीयो ने आज 08/08//2024, गुरुवार को शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र कुमार जैन को सीएम के नाम ज्ञापन सोपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमारी परीक्षा को 1 साल से अधिक हो गया है हमने 2, 2 एग्जाम क्वालीफाई करके चयनसुची में स्थान पाया है। 6 माह से हम नियुक्ति आदेश के इंतजार में है। हम प्राइवेट जॉब भी छोड़ चुके है और न ही अब कोई स्कूल या अन्य संस्था हमे जॉब दे रही है क्योंकि उनको पता है कि सिलेक्शन हो गया है नियुक्ति मिलने वाली है। हमारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चॉइस फिलिंग डेढ़ माह पहले पूर्ण हो गई थी, प्रदेशभर के स्कूल शिक्षक विहीन है, बोर्ड ने परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों के अभाव में बच्चो का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है लेकिन विभाग और सरकार को इसकी सुध तक नही है ।विभाग की इस सुस्त कार्यशैली को देखते हुए चयनीतो ने विभाग और सरकार पर कुंभकर्णीय नींद सोने का आरोप लगाया है।वही चयनित मेरिट अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने कई बार डीपीआई और स्वयं शिक्षा मंत्री जी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया है, वही शिक्षा मंत्री जी द्वारा दिए गए बयान (शिक्षकों की नियुक्ति करना या नहीं नही करना मेरा विषय नहीं है, अधिकारियों से पूछे ) से चयनित मेरिट होल्डरों में निराशा बनी हुई है। हम प्रदेश भर के 4721चयनित मेरिट होल्डरों की 1 वर्ष पहले अगस्त में परीक्षा हुई थी उसके 6 माह बाद रिजल्ट जारी हुआ पिछले 6 माह से नियुक्ति की आस लगाए बैठे है,हमारी आर्थिक स्थिति तो खराब हो ही गई है लेकिन अब मानसिक स्थिति भी खराब होती जा रही है। विधायक देवेंद्र कुमार जैन ने सकारात्मक रवैया से सीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया है और आश्वासन दिया है कि इस मामले को लेकर में स्वयं सीएम साहब से मिलूंगा और जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी करवाने हेतु कोशिश करूंगा ।ज्ञापन सौंपने वालों में शुभम जैन, जूली गोयल, गौरव काले,राजीव त्रिवेणी, कमल कुमार कोली, आदि कई मेरिट होल्डर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें