सतनवाडा स्थित ग्राम ठेह के जंगल में भैंस चरा रहे चरवाहे पर जंगली भालू (रीछ) ने हमला कर दिया। चरवाहे ने काफ़ी संघर्ष किया और छूटकर भागा।
घायल अवस्था में गांव पहुंचा फिर उसको ग्वालियर लाया गया। ग्वालियर में उसका इलाज चल रहा है। उसने बताया की हमले के वक्त तीन भालू थे। ग्रामीणों ने किसान भाइयों से निवेदन किया है कि वे जंगल में पशुओं के साथ जाएं तो अपनी होशियारी से जाएं। बारिश के बाद जंगली जानवर की संख्या बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें