Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निज सचिव जयकिशन के नाम पर तबादले, पोस्टिंग आदि कराने वाले मिस्टर नटवर लाल पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) को किया गिरफ्तार, शिवपुरी जिले के बैराड़ टीआई विनय यादव एवम जामनेर गुना के थाना प्रभारी पंकज त्यागी इसी कांड में निलंबित

सोमवार, 5 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को एक शातिर मिस्टर नटवर लाल के खिलाफ कार्यवाही अंजाम दे डाली हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। कई सिम, आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। उक्त आरोपी केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में ट्रांसफर कराने वाला पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) हैं। जिसका सहारा लेकर अपना तबादला कराने वाले तो पुलिस अधिकारियों पर भी इसी कांड में गाज गिर गई हैं। शिवपुरी जिले के बैराड़ में पदस्थ विनय यादव एवम जामनेर गुना के थाना प्रभारी पंकज त्यागी को कदाचरण के फेर में निलंबित कर दिया हैं। 
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर फ्रॉड करने वाले अपराधी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
आरोपी द्वारा धार्मिक वेशभूषा रखकर बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व के लोगों से मिलकर उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन और लोकसेवकों को प्रभावित करता था। इस बड़े कांड का खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच ग्वालियर को यह सूचना प्राप्त हुई कि पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा जिला ग्वालियर जो वर्तमान में ग्राम टेकनपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर में रह रहा है। उसके द्वारा भारत सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित किए जाते है। इतना ही नहीं पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) द्वारा पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश को भी केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के निज सचिव जयकिशन बनकर स्वयं एवं कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ली गई सिम से निरीक्षक स्तर के अधिकारी विनय यादव की पदस्थापना जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना से जिला ग्वालियर करने के मैसेज शर्मा द्वारा भेजे गये। पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) ने केन्द्रीय मंत्री के नाम का हवाला देकर स्वयं को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के स्थानान्तर की स्थिति का फालोअप भी चाहा था। पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) धार्मिक वेशभूषा में बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करके सामान्यजन, लोकसेवकों को प्रभावित करता था।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में की गई कार्यवाही
पूर्व में भी माह दिसम्बर 2016 में इसके द्वारा तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय (External affairs) के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानान्तरण हेतु कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था जो कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन पर अप0क्र0 66/17 धारा 420,468,471,120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना उपरान्त सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी से जप्त मशरूका
 पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश/विशेष पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित किये गये संदेशों में साक्ष्य संकलन की दृष्टि से पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) से 05 मोबाइल, 01 लाख रूपये नगद, कई आधार कार्ड एवं अन्य विभागों के लिये बनाए गये पत्र/दस्तावेज जप्त किये गये। जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। 
पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0 63/24 धारा 238, 318(2), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस, 66सी, 66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है। जिसमें आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पूछताछ जारी हैं।
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही निरीक्षक विनय यादव वर्तमान थाना प्रभारी बैराढ़ जिला शिवपुरी एवं निरीक्षक पंकज त्यागी वर्तमान थाना प्रभारी जामनेर जिला गुना को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी से संपर्क में रहकर अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिये निलंबित कर सबंधित जिला पुलिस लाइन शिवपुरी, गुना संबद्ध किया गया है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129