शिवपुरी। जाने माने वैदिक प्रवक्ता सोमदेव 3 अगस्त को शिवपुरी स्थित मातोश्री पहुंचे। यहां शिवपुरी में पहली बार पारिवारिक सदभाव, समृद्धि के लिए आयोजित किए गए "परिवार प्रबोधन" कार्यक्रम के पहले दिन 3 अगस्त को स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल के वैदिक प्रवक्ता आचार्य सोमदेव जी ने कृपया, धन्यवाद, क्षमा याचना, नमस्ते इन अनमोल शब्दों की गहराई को विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि जब हमें किसी से सहायता लेनी होती है तब हमें नम्रता पूर्वक, कृपया शब्द का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जो कि हमारे सभ्य होने का परिचायक है। इसी प्रकार जब कोई आपकी सहायता करता है तो धन्यवाद शब्द का प्रयोगकरें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है एक बार तो आपको सहायता मिल जाए लेकिन अगली बार के लिए ना मिले। इसी तरह अगर आपसे कुछ गलती हो गई है तो क्षमा मांगना आपको सभ्य बनाता है। यदि हमारे घर कोई अतिथि आए तो उसका स्वागत नमस्ते कहकर करना उचित है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि आजकल हम नमस्ते की जगह हेलो, हाय शब्दों का प्रयोग करते हैं इन शब्दों की सत्यता क्या है, क्यों इनका प्रयोग उचित नहीं है इसकी सत्यता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें नकलची नहीं बनना चाहिए। साथ ही आचार्य सोमदेव जी ने विद्यार्थियों को सच की राह को अपनाने की सीख देते हुए कहा कि *सत्यमेव जयते* अर्थात सत्य की ही विजय होती है। इसलिए हमेशा सच बोलें और सच की राह पर चलें। आचार्य सोमदेव जी ने दैनंदिन जीवन के सरल उदाहरणों से विद्यार्थियों को कृपया, धन्यवाद, क्षमा याचना, नमस्ते शब्दों की ताकत को समझाते हुए कहा कि जो व्यक्ति व्यवहार कुशल होते हैं वे इन शब्दों का प्रयोग अवश्य करते हैं यदि आप भी इन शब्दों का विशेष रूप से प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आप सभ्य, शिष्ट, व्यवहार कुशल कहलाएंगे ऐसी सीख दी।
आज 3 अगस्त को सुबह 7.30 बजे ध्यान, वेद प्रवचन, दोपहर 3.30 बजे से समृद्ध परिवार का आधार मातृ शक्ति कार्यक्रम एवम रात्रि 8 बजे आत्मनिरीक्षण से मानव जीवन की उन्नति कार्यक्रम हुआ।
4 अगस्त के आयोजन इस प्रकार होंगे
4 अगस्त रविवार को सुबह 7.30 से 08:30 बजे ध्यान, 08:40 से 09:30 यज्ञ, 09:30 से 10 ध्यान योग, वेद प्रवचन, 10:10 से 11 - उन्नत परिवार, हमारी अनमोल सम्पत्ति, 11:10 से 12 राष्ट्र निर्माण में परिवार की भूमिका विषय पर प्रवचन होगा। गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया की हिंदू उत्सव समिति वेद प्रचार समिति शिवपुरी के बेनर तले ये आयोजन हो रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें