मेरे घर आई एक नन्ही परी
जब लाडो को घर लाया गया तो पूरी कॉलोनी उसके स्वागत के लिए आतुर थी। इधर सजे धजे घर में मेरे घर आई एक नहीं परी गीत सुनाई पड़ रहा था। सारे रिश्तेदार मोजूद थे।मोक्षी ने किया स्वागत नृत्य
उम्र भले ही बचपन की हैं लेकिन मोक्षी जिसे सभी प्यार से लीची पुकारते हैं उन्होंने अपनी छोटी बहिन के ग्रह प्रवेश पर स्वागत नृत्य किया।लीची न सिर्फ नृत्य बल्कि तैराकी में भी अभ्यस्त हैं और जैन धर्म की शिक्षा के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। बदल रही हैं परंपरा
समाज में अब बेटे ही नहीं बल्कि बेटियों के जन्म पर भी धूमधाम से घर प्रवेश कराया जाने लगा हैं। निखिल ने पहली बेटी से अधिक खुशी दूसरी बेटी के जन्म पर जाहिर की। साथ ही समाज को ये संदेश भी दिया की लक्ष्मी आगमन हो तो समझो लॉटरी लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें