#धमाका_न्यूज: बांग्लादेश, कोलकाता की घटना को लेकर भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी, पोस्टमैन ग्रुप-डी तथा ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया
Shivpuri शिवपुरी। पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और नृशंस हत्या एवं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है l इसी क्रम में आज भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी, पोस्टमैन ग्रुप-डी तथा ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया l उनकी मांग थी कि इस संबंध में केंद्र सरकार महिला सुरक्षा हेतु और भी ज्यादा सख्त कानून बनाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए l विरोध प्रदर्शन में भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बी एम मिश्रा, बी.एस. कुशवाह , जी.एस. मांझी, ए.यू.फाल्के, तरुण लखेरा, राजेश शर्मा, विशाल कपूर, भूपेंद्र भारती, अंकित सिंघल, शिवराज रघुवंशी , नीरज दुबे, अर्जुन, सुनील उपाध्याय, अजय साहू, किशन लाल गेचर,आचरण जैन सहित बड़ी संख्या में डाक विभाग के कर्मचारी शामिल रहे l
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें