शिवपुरी। एसपी अमन सिंह के निर्देश पर नगर में जारी स्मैक पकड़ो अभियान, गुंडा विरोधी अभियान के सार्थक परिणाम देने में कोतवाली पुलिस आगे दिखाई दे रही हैं। अब तक स्मैक के कई बड़े आरोपी दबोचे गए हैं तो वहीं शांति कायम रखने के लिए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात करने, नशे में आम लोगों को परेशान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आज दिनांक 2-08-24 को सूचना मिली कि सूबात मस्जिद के पास माधव चौक पर दो व्यक्ति सन्नू पुत्र स्वं. जगदीश खटीक उम्र 32 साल नि० सइसपुरा एवं भूरा पुत्र रामदास जाटव उम्र 35 साल नि० फिजीकल चौकी के नीचे उत्पात कर रहे है एवं दीनदयाल रसाई के सामने पुराना बस स्टेण्ड शिवपुरी पर पवन पुत्र ब्रजवल्लभ शर्मा उम्र 35 साल नि० इन्द्राकालोनी बदरवास एवं बल्लू साहू पुत्र धनीराम साहू उम्र 32 साल नि० घडियाली मोहल्ला करैरा शिवपुरी के उत्पात कर रहे है। जिस पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई और मौके से आरोपी उत्पात करते मिले लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ। चारो को तत्काल बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया।
चारो आरोपी व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहने की बात दोहराई। थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र०आर० 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्र०आर० 634 बीरबल, प्र०आर० 686 मनीष पचौरी, आर0 774 राघवेन्द्र, आर0 103 जगदीश की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें