
#धमाका_न्यूज: कलार बाग पर हो रहा कांवड़ियों का स्वागत, रुकने का भी इंतजाम
शिवपुरी। शहर के कलारबाग (कमलागंज के पास) कावड़ियों का स्वागत किया जा रहा हैं। बिजली कंपनी के कोंट्रेक्टर रिंकू राहुल शिवहरे ने बताया की दूर दराज से कांवर लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कावड़ियों का हम और हमारे साथी मिलकर स्वागत कर रहे हैं। कलारबाग पर उनके रुकने एवं स्वागत का कार्यक्रम श्री पवन चौकसे के नव निर्मित भवन पर दो दिन से जारी हैं। इस पुनीत कार्य में श्री पवन चौकसे, हिरदेश पांडे, संजीव नामदेव, राहुल शिवहरे [रिंकू], अविनाश शिवहरे [कल्ली], दीपेश यादव द्वारा किया जा रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें