शिवपुरी, 19 अगस्त 2024। भाई बहिन के पवित्र रिश्ते की डोर से बंधा राखी का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। बहिनों ने सज सवरकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया। इधर रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी में निरूद्ध बंदियों की उनके माता-बहिनों से आज सोमवार को राखी बांधने हेतु सुरक्षित अभिरक्षा में खुली मुलाकात करवाई गई। जिसमें जेल स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ का सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रातः 9:30 बजे से बहनों का आना प्रारंभ हुआ एवं देखते ही देखते भीड बढने लगी। दोपहर करीब 1:30 बजे तक महिलाओं का हुजूम उमडा। इसी दौरान बारिश ने भी खलल डाली किंतु जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही हुई। जेल प्रशासन द्वारा मुलाकात हेतु आने वाली बहिनों की सुविधा के लिए कुमकुम एवं चावल युक्त थाली की व्यवस्था की थी। मुलाकात के दौरान राखी के साथ सीमित मात्रा में मिष्ठान एवं फल लाने की अनुमति दी थी। खुली मुलाकात की सुविधा होने एवं जेल प्रशासन द्वारा समय पूर्व सूचना विभिन्न माध्यमों से जन सामान्य की जानकारी के लिये प्रकाशित कर दी थी, फलस्वरूप बहिनों की संख्या एवं भाईयों से मिलने का उत्साह देखते बन रहा था। कई बहने भाई से मिलकर लिपटकर भावुक हुई। महिलाऐं बडी संख्यों में अपने साथ बच्चों को भी लेकर आई। महिलाओं के हुजूम एवं उत्साह को देखते हुये जेल प्रशासन भी मुलाकात करवाकर बंदियों को राखी बंधवाई गई। खुली मुलाकात का क्रम निर्धारित समय 2:30 बजे के स्थान पर 4 बजे तक चलता रहा। इस दौरान 317 बंदियों की उनके 1268 माता-बहिनों से मुलाकात करवाई गई। मुलाकात के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर जेल अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस एवं जेल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें