Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: द ग्रेट सिंधिया ने दी बधाई, "शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन", "मध्य प्रदेश राज्य की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन" चुनी गई, "सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन", "मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने"

बुधवार, 21 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शिक्षा के साथ साथ खेलों में दम खम रखने वाली शिवपुरी का नाम प्रदेश ही नहीं देश में इज्जत के साथ लिया जाता हैं। इसी क्रम में "शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन", "मध्य प्रदेश राज्य की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन" चुनी गई हैं। तो वहीं दूसरी उपलब्धि इस खेल के प्रति सालों से प्रतिबद्ध रहकर अभी तक अनेक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाले शिवपुरी जिले के जाने माने टेबिल टेनिस सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन को मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर आसीन किया हैं। "शिवपुरी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर केंद्रीय दूर संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैन एवम पूरी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।" 
बता दें की 18 अगस्त को अभय प्रशाल स्टेडियम इंदौर में आयोजित एक भव्य समारोह में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को मध्य प्रदेश राज्य की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन घोषित कर सम्मानित किया गया।चमचमाती ट्रॉफी मिली शिवपुरी को
शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन को चमचमाती ट्रॉफी मध्य प्रदेश ओलंपिक खेल संगठन के उपाध्यक्ष  व मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन  ओम सोनी जी व मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव जयेश आचार्य जी द्वारा प्रदान की गई।
47 साल की सेवा का जैन को मिला श्रीफल
इस कार्यक्रम में पिछले 47 सालों से निरंतर शिवपुरी टेबल टेनिस की शानदार उपलब्धियां को देखते हुए सुनील जैन को मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन में उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया गया है।
सुनील जैन ने मध्य प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस एसोसिएशन शिवपुरी को चुने जाने पर इस उपलब्धि के लिए उन सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग व प्रोत्साहन से आज शिवपुरी शहर टेबल टेनिस में पूरे मध्य प्रदेश में एक बहुत ही ऊंचे मुकाम पर पहुंचने में सफल रहा है।
यहां से मिली ऊंचाई
खेल आयोजन में पिछले साल नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप को मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस इतिहास के  सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंटो में गिना गया।
47 साल में 75 खिलाड़ी खेले नेशनल
खेल प्रदर्शन में शिवपुरी के खिलाड़ी राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं।
पिछले 47 वर्षों में 75 से अधिक टेबल टेनिस खिलाड़ियों का नेशनल खेलना व पिछले वर्ष 9 खिलाड़ियों का नेशनल खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
स्वाति का कीर्तिमान, बेमिसाल 25 साल
शिवपुरी की स्वाति जैन ने 25 से ज्यादा बार मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया दो बार नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की, सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स के मुकाबले में भारत के सर्वकालिन सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी शरद कमल व पोलोमी घटक की जोड़ी को इंदौर के निलेश वेद व स्वाति जैन ने कड़ी टक्कर दी।
कृतिका नाहटा ने किया 10 से ज्यादा बार मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व
कृतिका नाहटा ने 10 से ज्यादा बार मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया , शुभम नाहटा भारत के जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन अभिषेक यादव को एक गेम हरा चुके हैं।
बड़े ही नहीं 8 साल के संभव भी कमाल
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस महीने मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के 8 वर्षीय खिलाड़ी संभव अरोरा ने राज्य उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया व अन्य टेबल टेनिस खिलाड़ी भी शिवपुरी का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इन्होंने भी दी बधाई
शिवपुरी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर स्पोर्ट्स ऑफिसर केके खरे, लवलेश जैन व सभी खेल प्रेमियों सहित mamakadhamaka.com के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला एवम सभी पत्रकार बंधुओ ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129