शिवपुरी। वैसे तो सिंधिया परिवार के सद्स्य समूचे गुना, ग्वालियर चंबल संभाग के निवासियों की सुख दुख में मदद करते हैं लेकिन गुना लोकसभा के निवासियों के लिए उनके दिल में खास स्थान हैं। इसकी बानगी समय समय पर मिलती रही हैं और हाल ही में गुरुवार को केदारनाथ में लैंड स्लाइड के बाद फसे शिवपुरी के बदरवास के लोगों की रेस्क्यू में मदद करने, उन लोगों के साथ उत्तराखंड सरकार, एनडीआरएफ से बातचीत कर महत्वपूर्ण दायित्व निभाया हैं। इसी बीच आज शुक्रवार की रात 9 बजे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की ख्यातिनाम फर्म राम सहाय ट्रांसपोर्ट, विक्की ट्रांसपोर्ट के मालिक राज अरोरा, अजय अरोरा के छोटे भाई मनोज अरोरा टिन्नी से मोबाइल पर बात की। टिन्नी अरोरा शहर में चर्चित चेहरा हैं और सिंधिया परिवार के अनन्य भक्त भी रहे हैं लेकिन हसमुख, मिलनसार टिन्नी इन दिनों कैंसर रोग से पीड़ित हैं। जिनका एम्स में बेहतर इलाज भी द ग्रेट सिंधिया अपनी विशेष देखरेख में करवा रहे हैं साथ ही परिजनों से बातचीत कर टिन्नी को कैंसर से जंग लड़ने प्रेरित भी कर रहे हैं।
टिन्नी बिल्कुल मत घबराना, मैं हूं तुम्हारे साथ
द ग्रेट सिंधिया ने विक्की अरोरा के मोबाइल पर फोन लगाया था। फिर टिन्नी से मुखातिब होकर कहा, टिन्नी आप कैसे हो, अपना ख्याल रखना, बिल्कुल मत घबराना मैं हूं आपके साथ, किसी भी चीज की जरूरत हो मुझे बताना, आप मेरे परिवार के सद्स्य हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें