Shivpuri शिवपुरी। देहात इलाके के धाकड़ पूर्व पार्षद रामू गुर्जर और उनकी पत्नी मनीषा गुर्जर पर विनोद शर्मा ने धमकाने का आरोप लगाते हुए देहात पुलिस में केस दर्ज कराया हैं। पुलिस ने बताया कि फरियादी विनोद शर्मा पुत्र स्वं. नेत्रपाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी वीर सावरकर कालोनी पुरानी शिवपुरी ने अपनी पत्नि मिथलेस शर्मा के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.08.24 को सुबह 08.30 बजे की बात है। जब वह कालोनी स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा कर रहा था, तभी रामू गुर्जर व उसकी पत्नि मनीषा गुर्जर आये और नाली के विवाद को लेकर मंदिर में आकर मुझे एवं मेरी पत्नि मिथलेस शर्मा को मां बहिन की बुरी बुरी गालिया देने लगे। मैने कहा मै अभी पूजा कर रहा हूँ, बाद में बात कर लूंगा। तो रामू गुर्जर मुझ पर चप्पल लेकर मारने पर आमादा हो गया तब तक मेरा बडा लडका दीपेश शर्मा व मेरी बहू कृष्णा शर्मा आ गयी उन लोगो ने मुझे व मेरी पत्नि को बचाया तब रामू गुर्जर व उसकी पत्नि मनीषा गुर्जर बोले कि आज तो इन लोगो ने बचा लिया आइन्दा जान से खत्म कर दूंगा तब मैं रिपोर्ट को नही आ सका था आजरिपोर्ट करने आया हूँ। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें