
#धमाका_न्यूज: नगर पालिका के सफाई कर्मी हड़ताल पर, नतीजे में शहर के कई इलाकों में गंदगी के ढेर
शिवपुरी। नगर पालिका के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, जिसके नतीजे में शहर के कई इलाकों में गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं। सफाई कांग्रेस के बेनर तले हड़ताल पर चल रहे नेता संतोष कोड़े ने बताया की सरकार से हम नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। साल 2005 से 2016 तक के हम सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। हमारी मुख्य मांग यही हैं। इसके अलावा अन्य मांगों से भी हमने सीएमओ केएस सगर कोअवगत करवा दिया हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएंगी हम हड़ताल पर डटे रहेंगे। आज हड़ताल के दौरान एक कर्मचारी को मिर्गी का दौरा पड़ा जिसे अन्य साथी उठाकर एक और ले गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें