ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Shivpuri शिवपुरी। नपा के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल जारी है। नियमितकरण के साथ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के चलते साइड इफेक्ट दिखाई देने लगे हैं। धमाका टीम ने कुछ कचरे के ढेर शहर के विभिन्न स्थानों से कैद किए। आइए फोटो में देखिए किस जगह पर कचरे के ढेर हैं। ठंडी सड़क पर कचरा
-
इन स्थानों पर भी कचरा
इनके अलावा शहर के बाबू क्वार्टर मार्ग, बड़ी सब्जी मंडी के पास, पुरानी शिवपुरी रोड के साथ साथ जिन स्थानों पर भी लोग खुद कचरा डालकर गंदगी को न्योता देते हैं उन जगह अथाह कचरा एकत्रित हो गया हैं।
लोगों से अपील कचरा गाड़ी में डालिए कचरा
शहर के लोगों से अपील हैं की हड़ताल के चलते कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें जिससे गंदगी न हों। दुकानदार भी अपनी दुकान पर डस्टबिन रखकर कचरा कम कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें