Shivpuri खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 अगस्त को इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज़िले के 12 स्कूल के बालक खिलाड़ियों ने भाग लिया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में 12 अगस्त से जिले के स्कूलों के बालक खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की। इसमें ज़िले के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्कूल और खेलो के विकास में मुख्य भूमिका निभा रहे स्कूलो गीता पब्लिक स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल, शासकीय नंबर 2 स्कूल सहित कुछ अन्य स्कूल। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित रहेगा। जिसमें 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया जिला खेल परिसर में सभी खेल की सुभिधायें है जिसका श्रेय पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जाता है। इन खिलाड़ियों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार खेलके आयोजन करता आ रहा है इसी क्रम में ज़िले में स्कूल के खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की। यह पहली बार था जब शिवपुरी के खिलाडी साथ मिलके फुटबॉल खेल रहे है। खेल परिसर में समस्त सुविधाएँ लाने का श्रेय श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का है जिनके प्रयासों से खेल परिसर सभी खेल की सुभिधायों से सुसज्जित है। प्रतिदिन सेकड़ो खिलाड़ी यहा आते है और खेल कुशलता पा रहे है ऐसे में बड़े टूर्नामेंट कराना भी महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि खिलाड़ी आगे बड़े और अपना स्तर सुधार सकें। विभाग का एक ही उद्देश्य है ज़िले को Sports City बनाना। फाइनल मैच 22 अगस्त को सुबह 11 बजे खेला गया। शहर के आमजन भी अब खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है। प्रतियोगिताये खेल परिसर में आयोजित होने से खिलाड़ियों अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैदान पर खेलने का अनुभव होता है जिससे वे आगे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते है और खेलो में ही अवसर प्राप्त कर सकते है।
आज के फाइनल मुक़ाबले दो निजी स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुये जिसमें हमेशा की तरह अपना दबदबा रखते हुए मुकाबला 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। यह प्रतियोगिता खेल विभाग द्वारा तीसरे बार आयोजित की गई है जिसमें तीसरे बार भी एक निजी स्कूल के बालक खिलाड़ियों ने फिर ख़िताब अपने नाम किया है। खेलो में शहर के युवाओं की रुचि एवं खेल गतिविधियों को देखते हुए सही मायने में समझ सकते हैं की वो दिन दूर नही जब शिवपुरी से खिलाड़ी भविष्य के अलिम्पिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएगे और देश का झंडा फहराएँगे। आयोजन में मुख्य भूमिका यूथ कॉर्डिनेटिर कमल बाथम, प्रशिक्षक, मनोज, भरत, मृदुल, शाहरुख़, कर्मचारी रामपाल, सुजीत, गोयल, मनीष, संजय, अश्लोक और अन्य सहायकों ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें