शिवपुरी। शहर के देहात थाना इलाके के जवाहर कॉलोनी में निवासरत अनिल राठौर पुत्र श्री प्रेम राठौर के घर चोरी हो गई। शुक्र शनिवार की रात जब अनिल परिवार के साथ सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने अपनी कारगुजारी को अंजाम दे दिया। अनिल ने बताया की वह विजय ट्रेक्टर एजेन्सी के पास जवाहर कालोनी पुरानी शिवपुरी का रहने वाला हैं मजदूरी कर परिवार पालता हूं। कल दिनांक 01.08.24 को मैं अपने परिवार के साथ रात करीब रात 12 बजे सो गया था । सुबह 06.00 बजे उठकर देखा तो हम जिस कमरे में सो रहे थे उसकी गोदरेज अलमारी खुली पड़ी थी सामान बिखरा था हमने चैक किया तो अलमारी में रखा मेरी पत्नी रानी राठौर का सोने का मंगलसूत्र, कान के टोप्स, नाक का कांटा, चांदी की पायल एक जोडी, करीब 1500 रुपये नगदी तथा मेरा व पत्नी के मोबाइल (एमआई कंपनी व टैक्नो कंपनी के नहीं मिले जिन्हें रात में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मेरे मोबाइल में सिम नंबर 6260892838 व पत्नी के में 7489962106 नंबरों की सिमें डली हैं। घटना की जानकारी थाना प्रभारी, थाना देहात शिवपुरी को दे दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें