शिवपुरी। जिले के बामौरकलां में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत, मानवता, प्रेम, दया को शर्मसार कर डाला हैं। एक इंसान होकर एक आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक मासूम लाडो को पैर पकड़कर जमीन पर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। ये मामला उन महिलाओं, युवतियों के लिए भी एक सबक हैं जो सब कुछ भूलकर प्रेम, प्यार के माया जाल में अपने घर बरवाद कर लेती हैं और फिर रोने के सिवाय कोई रास्ता शेष नहीं रह जाता। इस मामले में भी कुछ ऐसा हुआ जब मृतक लाडो की मां जिसकी शादी टीकमगढ़ में दस साल पहले हुई और तीन बच्चों की मां बनी। उसे बेंगलोर में मजदूरी करते समय साथी मजदूर से प्यार हो गया। बहकी महिला ने दो बच्चे पति के पास छोड़ दिए और एक लाडो को साथ लेकर अपने प्रेमी के घर चली आई। यहां उसके प्रेमी बनाम हैवान, राक्षस ने महज मासूम लाडो के रोने पर इस कदर क्रोध किया की उसे जमीन पर पटक पटक कर मार डाला। कलेजे को चीर देने वाली ये
घटना दो दिन पुरानी है जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। उस पर दस हजार का इनाम था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 1 साल की मासूम लाडो की हत्या के मामले में थाना बामौरकलां ने आरोपी को पकड़ लिया हैं। अपराध 124/2024 धारा 103 बीएनएस में आरोपी भैयालाल ने लाडो की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। बता दें की कल दिनांक 06.08.2024 को जब फरियादिया उम्र 35 साल निवासी अनगढ़ा टीकमगढ़ थाना कोतवाली टीकमगढ़ हाल निवासी ग्राम सुलारखुर्द थाना बामौरकलां ने थाना पर रिपोर्ट लिखाई कि आज से करीबन 10 वर्ष पुर्व फरियादिया की शादी परमानंद आदिवासी निवासी टीकमगढ़ से हुई थी जिससे तीन संतानें हैं। फरियादिया अपने पति के साथ करीबन एक वर्ष पूर्व बैंगलोर में मजदूरी करने गई थी वहीं पर भोग उर्फ भैयालाल आदिवासी निवासी सुलारखुर्द थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी भी मजदूरी करता था जिससे फरियादिया की बातचीत होती थी। फरियादिया को भैयालाल आदिवासी से प्रेम हो गया तो वह अपनी छोटी बेटी छाया उम्र 1 साल को लेकर आज से करीबन 20 दिन पहले भैयालाल आदिबासी के साथ बैंगलोर से ग्राम सुलारखुर्द थाना बामौरकलां आ गयी थी और पति पत्नि के रुप में भैयालाल के साथ रहने लगी थी। दिनांक 5.08.2024 की रात 10 बजे फरियादिया व भैयालाल खाना खाकर लेटे थे। तभी रात 12.30 बजे लाडो छाया रोने लगी तो भैयालाल गुस्सा होकर बोला कि वह छाया के रोने से परेशान हो गया है और भैयालाल छाया की मारपीट करने लगा जिससे छाया और जोर जोर से रोने लगी तो भैयालाल बोला आज इसे मैं जान से ही खत्म कर देता हूँ और उसने छाया को पैर पकड़कर जमीन में दे मारा जिससे बच्ची के सिर व मुँह मे चोटे आयीं और भैयालाल ने हाथ से उसका मुँह बंद कर लिया कुछ देर में मौके पर ही छाया की मौत हो गई। भैयालाल के डर से फरियादिया घर से नहीं निकल सकी जिसके बाद सुबह करीब 5 बजे भैयालाल जंगल तरफ भाग गया तब फरियादिया ने अपने पडोसियों को घटना के बारे में बताया जिन्होने पुलिस को सूचना दी, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बामौरकलां पर अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आवश्यक निर्देशन प्राप्त कर मृतिका का पीएम कराया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ ने घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये एवं फरार आरोपी भैयालाल पुत्र हरसिंगा आदिवासी उम्र 20 साल निवासी सुलारखुर्द धाना बामौरकलां की गिरफ्तारी के लिये 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। थाना प्रभारी खनियाधना निरी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये । एसडीओपी पिछोर द्वारा मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । सभी टीमों के द्वारा आरोपी के संभावित पते ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला तभी ग्रामीणों ने बताया की आरोपी सुबह जंगल की तरफ भाग गया था जिस पर पुलिस की सभी टीमों द्वारा जंगल में आरोपी की सर्चिग की गई, आरोपी का कोई पता नहीं चला फिर रात्री में जंगल को चारों तरफ से घेरकर पुलिस की सभी टीमों ने सर्चिंग की गई जो अंधेरा होने से रात्री में आरोपी नहीं मिल सका । आज दिनांक 07.08.2024 की सुबह जब पुलिस टीमों द्वारा पुनः जंगल की सर्चिंग की गई जो आरोपी भोग उर्फ भैयालाल आदिवासी निवासी सुलारखुर्द थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी जंगल में पहाड़ पर पेंडो के बीच छुपा बैठा हुआ मिला जिसे गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया जाएगा । कार्यवाही में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा, निरीक्षक सुरेश शर्मा थाना प्रभारी खनियाधाना, थाना प्रभारी बामौरकलां नीतूसिंह धाकड़ सउनि दिनेश पाण्डेय, सउनि जगदीश शरण बंजारा, प्रआर. 493 गजेन्द्र सिंह प्र.आर 845 ओमप्रकाश राठौर, आर.857 धर्मेन्द्र सिंह, आर.363 जयवीर गुर्जर, आर. चा. 858 सत्यवीर, आर. 606 सत्यम बैरागी, आर. 764 आकाश, आर. 1012 हरेन्द तोमर आर. 1029 मोहित शर्मा, आर. 855 हरिकृष्ण जाट आर आनंद लिटोरिय,आर अमित यादव,आर कप्तान यादव 18bn शिवपुरी की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें