इंदौर/भोपाल। यह शायद कम लोगों को पता होगा कि भारत के मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरूख के निकाह का कनेक्शन मध्यप्रदेश से है। दाऊद की बेटी के निकाह का ब्राइडल गाउन शिवपुरी से गया था। 1986 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी पुस्तक शैकल द स्टॉर्म में इसका खुलासा किया है। श्रीवास्तव ने लिखा कि जुलाई 2005 में दाऊद की बेटी का निकाह मक्का में हुआ। उसकी बेटी के लिए गाउन शिवपुरी के एक छोटे से गांव के दर्जी इस्माइल खान ने तैयार किया था। उसे गाउन की सिलाई के एक करोड़ रुपए दिए। एक माह बाद 17 अगस्त 2005 को इंदौर के सीमेंट व्यापारी के 20 वर्षीय बेटे नितेश नागौरी का अपहरण हुआ। केस की तहकीकात में पुलिस को मिली जानकारी ने सभी के होश उड़ा दिए। इसमें इस्माइल का नाम सामने आया। तहकीकात में पता चला कि यह वही दर्जी है, जिसने दाऊद की बेटी का ब्राइडल गाउन तैयार किया। उसे ही नितेश के अपहरण का मास्टरमाइंड पाया गया।
मेहरोत्रा नहीं यादव
श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि छोटा राजन का गुर्गा मेहरोत्रा का असली नाम विक्की यादव है। विक्की की गिरफ्तारी तक सभी उसे मेहरोत्रा ही मानते थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद राज खुला। उसने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म से प्रभावित होकर उसने अपना नाम बदला था।
इंदौर के शराब कारोबारी को दी थी धमकी
वर्ष 2004 में विक्की मेहरोत्रा ने व बैंकॉक से इंदौर के शराब कारोबारी को धमकी भरा फोन कर चार करोड़ रुपए मांगे। कारोबारी ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया और मोबाइल नंबर दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उसी नंबर की मदद से विक्की मुंबई में पकड़ा गया। (पत्रिका से साभार)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें