शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन NH27 पर जाने से पहले शिवपुरी शहर से पुराना झांसी रोड का 15 km सड़क मार्ग अपनी दुरावस्था पर आंसू बहा रहा हैं। वादे पर वादे और दावे पर दावे औंधे मुंह पड़े दिखाई दे रहे हैं। गहरे गहरे गड्ढे, सड़क निर्माण के लिए बिछाकर भूली गिट्टी लोगों और वाहनों की जान की दुश्मन बनी हुई हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे और बड़े वाहन वहां से निकलते हैं। कितनी ही गाड़ियां खराब होती हैं और कितनो के टायर फटते हैं इसका जवाब किसी के पास पता नहीं।(यह वीडियो रोशन जैन ने एक बस के बोनट पर बैठ कर बनाया है।)
जब तक निर्माण नहीं तब तक चलने लायक क्यों नहीं बनाते सड़क
किसी भी ठेके का नियम होता हैं की जब तक निर्माण पूरा न हो तब तक रास्ते को चलने लायक बनाकर रखा जाए। लोगों का कहना हैं की पीडब्ल्यूडी किसलिए आखिर इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के ईई फोन तक नहीं उठाते
पीडब्ल्यूडी के ईई धर्मेंद्र यादव (धाकड) लोगों के फोन तक नहीं उठाते। उन्हें पोहरी वाले नेताजी की रिश्तेदारी के चलते जनता के दर्द से कोई लेना देना नहीं। जबकि जिला कलेक्टर को कोई भी फोन लगाए आप सभी फोन अटेंड कर जबाव भी देते हैं। आखिर पीडब्ल्यूडी के सालों से जमे ऐसे अकर्मण्य अधिकारियों की जिले से विदाई क्यों नहीं की जाती समझ से परे हैं।
सीएम ने घोषित किया पीडब्ल्यूडी का लोक पथ एप नहीं होती शिकायत दर्ज
सीएम डॉ मोहन यादव ने कुछ दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी का लोक पथ एप लॉन्च किया। ब्रांडिंग की गई लेकिन आज तक वो एप कोई शिकायत दर्ज नहीं कर पा रहा। जबकि शिकायत का सात दिन में निराकरण सड़क की खामी दूर कर किए जाने का एलान किया गया था।
#MP #MadhyaPradesh #शिवपुरी #shivpuri #PWD_MP #jm_scindia #MadhyaPradesh #shivpuri #NationalHighway #drmohanyadav51

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें