शिवपुरी। जन जन के लाडले विकास के मसीहा केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमन्त महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के समग्र विकास हेतु 11 अगस्त को अपने शिवपुरी के दौरे के दौरान अधिकारियों प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करके बैठक में जो निर्णय लिए गए उनके अनुसार दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने तत्काल अमल शुरू कर दिया है और उसके लिए प्रदेश के संबंधित विभाग के मंत्रियों को पत्र प्रेषित करके जल्द से जल्द इस दिशा में सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
Jyotiraditya M Scindia
Fans of Jyotiraditya Madhavrao Scindia
#BJP4MP
#BJYM4MP
#BJP4Shivpuri
#vijay_sharma
#vijay_sharma_mitr_mandal
विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें