बता दें कि राजस्थान के बारां जिले के देवरी में स्थित तालाब आज एकाएक फूट गया। गांव का तालाब फूटा तो पूरे गांव में पानी भर गया। जिससे हालात बिगड़ गए। नतीजे में प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों को दूर रहने व सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। इस तालाब फूटने के विहंगम फोटो डराने वाले हैं। इधर शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में छर्च डिगडॉली इंदुर्खी की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सभी को सूचित किया गया कीक्षेत्र की सीमा रेखा पर स्थित राजस्थान के ग्राम देवरी में अचानक एक बड़े तालाब में दरार आने से तालाब फूट गया है जिसका पानी कूनो नदी एवं आसपास के क्षेत्र में कभी भी आ सकता है। आम नागरिक कृपया नदी एवं नालों से दूर रहे। बेहद तेजी से आ सकता है पानी जनहित में जारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें