एक पौधा मां के नाम अभियान को लेकर कहा पर्यावरण से प्रेम, बदलेगा प्रकृति की सूरत
एक पेड़ मां के नाम अभियान चला कर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक संदेश दिया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान का नाम इसलिए रखा गया कि जिस तरह एक मां अपने बच्चों को ममत्व से पालती है ऐसे ही हमें पौधों को पालना है क्योंकि मां के साथ लोगों का सबसे ज्यादा अटैचमेंट रहता है जितना मां से अटैचमेंट होता है इस तरह वृक्ष से लगाव रखकर पर्यावरण की सुरक्षा करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। यह बात शिवपुरी आए वन मंत्री रामनिवास रावत ने शासकीय माधव राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पेड़ों का महत्व कोरोना कल में सब लोग अच्छी तरह देख चुके हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प ले। पौधारोपण कार्यक्रम से पहले मंत्री रामनिवास रावत अपने गुरुजनों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही पुराने मित्रों से मुलाकात भी की बता दे कि मंत्री रामनिवास रावत इस महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद व्यक्तियों का संबल होता है। केवल पढ़ना और पढ़ाना ही महत्वपूर्ण नहीं होता गुरुओं के बताए हुए रास्ते, उनकी डांट, उनके प्यार से समझाने का जो महत्व समझ जाता है उसे जीवन में आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा शा. कन्या लाल महाविद्यालय शिवपुरी में वृक्षारोपण, विद्यार्थी सम्मान समारोह, स्मृति चिन्ह वितरण कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान कॉलेज के भागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, कार्यालय मंत्री राकेश राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, वीरेंद्र शर्मा, अजय त्रिपाठी, डॉ रामकुमार शिवहरे, अखिलेश दुबे आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें