Shivpuri शिवपुरी। गड्डों में सड़क या सड़क में गड्ढे। ये हैं दर्द से रोती, सिसकती "शिवपुरी झांसी लिंक रोड़"। वन विभाग की अनुमति न मिलने का रोना रोइए, या बारिश के सीजन का, हमारा सवाल ये हैं की आखिर इस सड़क को नवीन निर्माण तक चलने लायक क्यों नहीं बनाया जा रहा। आखिर क्यों गड्ढों में मिट्टी, गिट्टी, चुरा नहीं डाली जा रही। किसी भी निर्माण की शर्त होती हैं जब तक निर्माण पूरा नहीं होता, वर्तमान सड़क को चलने लायक बनाकर रखना होगा, आखिर पीडब्ल्यूडी की क्या मजबूरी हैं जो सड़क के गड्ढे वर्षा पूर्व नहीं भरवाए, या अभी भी क्यों नहीं भरवाए जा रहे ? किसकी शह पर हो रहा ये सब ? (फोटो: साभार नरेंद्र शर्मा रिपोर्टर दैनिक भास्कर) @shivpuri_jhansi_link_road
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें