शिवपुरी। जिले के पोहरी में एक बाइक सवार अपनी बाइक को पानी में बहने से बचाने के फेर में खुद तेज बहाव में बह गया। लोग चीखते, चिल्लाते रहे अरे बाइक छोड़ दे, अबे बाइक छोड़ दे लेकिन गोबिंद परिहार नहीं माना, जब तक ग्रामीण ट्रेक्टर से उसकी मदद को पहुंचे वह उफन रही नदी के बहाव में दूर तक बह निकला। गनीमत ये रही की उसने बाइक छोड़ दी और किसी तरह जान बच गई। बाद ने वह अमिताभ की तरह यंग मैन बनकर नदी से बाहर निकलता दिखाई दिया। (देखिए वीडियो)
बता दें की पोहरी अनुविभाग के सालोदा रोड़ पर हरिनिवास खेड़ा गांव के पहले भौराई नदी पर बने रपटे पर नदी का पानी आज उफान पर था। जिसके चलते एक बाइक सवार इस उफनती नदी के बहाब में वह गया। वायरल वीडियो में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को तेज बहाब में बाइक छोड़ देने के लिए कई आवाजे लगाईं थी। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर से बाइक सवार को बचाने का प्रयास भी किया था लेकिन बाइक सवार बाइक के मोह में उसे पकड़े रहा और फिर मय बाइक के तेज बहाब में वह गया। हालांकि कुछ दूर बाद बाइक सवार ने बाइक छोड़ दी तब कही जाकर वह पानी के बहाब से बाहर निकल सका लेकिन उसकी बाइक बह गई। बाइक सवार गोविंद परिहार पुत्र राम दयाल परिहार वेधारी पंचायत के खेड़ा गांव का रहने वाला हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें