(एक्सक्लूसिव VIDEO देखिए)
क्र 36 वन विहार कॉलोनी शिवपुरी में निकला। रात लगभग 10 बजे पंकज श्रीवास्तव मेडिकल संचालक एवम गायक के घर के सामने मगरमच्छ आ
गया। लगभग तीन फीट का मगरमच्छ निकलने की सूचना कॉलोनी के समाजसेवी श्याम परिहार ने तत्काल फॉरेस्ट की टीम को दी। फॉरेस्ट अधिकारी चौहान मौके पर आए और रेस्क्यू करने लगे जिसे उन्होंने साधारण समझा वह छोटा पेक बड़ा धमाका निकला। जबड़ा फाड़कर चौहान को डराने लगा। बाद में मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और उसे चंदपाठा के जाकर छोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें