राजस्थान। भिवाड़ी स्थित एक ज्वेलरी शोरूम पर बीते रोज कार सवार लुटेरों ने जमकर आतंक बरपाया। हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश स्विफ्ट कार में सवार थे। आते ही गनर को कब्जे में लिया। गनर ने कोई हरकत तक नहीं की जबकि कंधे पर बंदूक थी। जिसके नतीजे में बदमाश शो रूम में घुसे और पूरी तसल्ली से जेवर बेगों में भरते केमरे में कैद हुए। इसी दौरान हुई गोलीबारी में दुकान के मालिक की मौत हो गई और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमे 5 बदमाशों को दुकान में घुसते और फायरिंग करते देखा जा सकता है। भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में मौजूद कमलेश ज्वेलर्स दुकान पर लूट करने पहुंचे 5 बदमाशों से दुकानदार समेत कर्मचारी की भिड़ंत भी हुई। घटना 23 अगस्त की रात 7:30 बजे की है, जिसमें गोली लगने से शोरूम मालिक जयसिंह सोनी और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमे दुकान के मालिक की मौत हो गई है। बता दें कि पूरी वारदात को दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(देखिए सनसनीखेज लूट का वीडियो)
चश्मदीदों के मुताबिक आते ही उन्होंने ताबातोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। सारी घटना को वायरल हुए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लुटेरों ने शॉप ऑनर से हाथापाई की और भागने के क्रम में बंदूक चला दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमलेश ज्वेलर्स पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बुरी तरह से घायल गार्ड और मालिक को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जिसमें सिर्फ गार्ड की ही जान बच सकी। पूरी वारदात में वैभव सोनी, सागर सोनी और ब्रजमोहन नाम के काम करने वालों को भी चोट आई है। वहीं मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस जांच में जुट गई है। एक घायल को ऑटो से ले जाते समय ऑटो भाग निकला जिसे लेडी पुलिस कर्मी पकड़कर लाई।
बदमाशों ने की 3 तीन राउंड हवाई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले 3 राउंड हवाई फायरिंग की। इसकी वजह से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फिर दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर लोगों के धमकाने लगे और मालिक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने पिस्टल के बट से भी मारा औऱ घायल कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें