शिवपुरी। सामाजिक एकता और अखंडता को समर्पित संस्था श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा गणेश चतुर्थी से अनन्त चौदस तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें इस वर्ष अचल झांकी प्रतियोगिता 10 से 15 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल व अचल झांकी संयोजक बृज दुबे व सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि इस वर्ष गणेश महोत्सव के तहत शहर में विभिन्न झांकी समिति द्वारा अचल झांकी प्रतियोगिता के तहत सुंदर झाँकी लगाई 10 से 15 सितम्बर तक लगाई जाएंगी जिन्हें आम जनता द्वारा दर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगिता में जीवित जानवरों, हरे भरे वृक्षों की शाखाओं या डालियों, अग्नि, का उपयोग करना पूरी तरह से वर्जित है। यदि कोई समिति इनका उपयोग करती है तो उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नही किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के रजिस्ट्रेशन बालाजी कलर लैब एमएम अस्पताल के पास पोहरी रोड पर कराया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें