
#धमाका_बड़ी_खबर: 11 से 14 तक द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा के दौरे पर आएंगे, 14 को खस्ता हाल झांसी रोड से पीएम जन मन आवास का उद्घाटन करने हातोद जाएंगे
शिवपुरी। केंद्रीय दूर संचार एवम पूर्वोत्तर विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा के दौरे पर आ रहे हैं। प्रथम कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। इस क्रम में उनके दौरे की शुरुआत 11 सितंबर से होगी। दिल्ली से आप भोपाल दोपहर 3 बजे चलकर 4.20 बजे आयेंगे। फिर गुना शाम को 7.30 बजे पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम गुना में होगा। अगले दिन 12 तारीख को सुबह सर्किट हाउस से रवाना होकर अंबेडकर भवन के पास जनसंपर्क कार्यालय गुना पहुंचेंगे। जनसंपर्क करेंगे। फिर 12 बजे बमोरी में ग्वालटोली प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। दो बजे पिपरोदा खुर्द में इंडस्ट्रियल एरिया विजिट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे लक्ष्मीगंज में नवीन अस्पताल iphl लेव की शुरुआत होगी। साथ ही नवीन पोस्ट ऑफिस के विस्तार कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4.15 बजे अशोकनगर जायेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन एवम सदस्यता अभियान में 5.30 बजे द ग्रेट सिंधिया शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 13 सितंबर की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस से मजिस्ट्रेट कॉलोनी जायेंगे जहां जनसंपर्क कार्यालय पर जनसंपर्क करेंगे। 3 बजे पिपरई कर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद 5.20 बजे अशोकनगर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। 5.45 पर शिवपुरी रवाना होकर रात 8 बजे शिवपुरी के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 14 सितंबर को बॉम्बे कोठी से रवाना होकर सर्किट हाउस के पीछे स्थित सिंधिया जन संपर्क ऑफिस पीली कोठी आयेंगे 9.15 से 10 बजे तक जनसंपर्क। सुबह 10.20 बजे घसारई जाकर सीवर प्रोजेक्ट देखेंगे। 10.50 बजे हातोद में पीएम जन मन आवास एवम अन्य प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। बाद में 12.20 पर शहर आकर मेडिकल कॉलेज की विजिट और अमृत टू के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को देखेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे सतनवाडा होते हुए नरवर प्रस्थान करेंगे। 1.30 बजे वार्षिक फूल डोल महोत्सव में भाग लेंगे। ढाई बजे नरवर से ग्वालियर जायेंगे। 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें