शिवपुरी। पॉश कॉलोनी में शामिल महल कॉलोनी वार्ड 12 में बीते रोज एक नल कनेक्शन को लेकर जमकर हंगामा हो गया। यहां नगर पालिका की टीम कनेक्शन करने के लिए गई थी, इसी दौरान हंगामा हुआ लोगों का कहना है कि जिस घर में नल का कनेक्शन किया गया उस घर के मालिक ने जनसुनवाई में गलत जानकारी दी थी जबकि उसे घर में पहले से ही काफी पानी आता है और कोई दिक्कत नहीं है। यहां के निवासी राजीव दुबे और रवि गुप्ता ने कहा कि वार्ड 12 कॉलोनी पॉश कॉलोनी में शामिल है लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है सड़के खराब है और मनमानी का आलम है। रमले की गली में भी इसी तरह से एक-एक घर में लोगों ने चार-चार नल के कनेक्शन करवा लिए हैं जिससे बाकी लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। जबकि चार कनेक्शन वालो के घर से पानी फैलता दिखाई देता है। रवि गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। Cmo इशांक धाकड़ ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है वे पूरा मामला दिखवाते है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें