इसी प्रकार महिला बाल विकास ने जिला शिवपुरी अंतर्गत लगातार हो रही अतिवृष्टि, संभावना को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में सचालित समस्त 2442 आंगनवाडी केन्द्रों में दर्ज 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती/धत्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिये दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया गया था। किंतु शिवपुरी जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए उक्त अवकाश दिनांक 13.09.2024 एवं 14.09.2024 तक बढ़ाया जाता है।
आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं उप आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्र पर निर्धारित समयावधि तक उपस्थित रहकर केन्द्र एवं विभागीय योजनाओं से सम्बंधित कार्य सम्पादित करेंगी एवं संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक तथा सीडीपीओ नियमानुसार भ्रमण/पर्यवेक्षण कार्य पूर्ववत संपादित करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें