शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया अब 12 सितम्बर को शिवपुरी आएंगे। लेकिन धन्यवाद सभा 14 को करेंगे। दिल्ली से ग्वालियर होकर सुबह 10.45 बजे शिवपुरी आने के बाद आप मेडिकल कॉलेज विजिट करेंगे। 11.45 बजे हातोद जायेगे। Pm जन मन आवास का उद्घाटन करेंगे। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से कपिल भार्गव केपी परमार ने बताया कि श्रीमंत महाराज साहब दिनांक 12 को सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर 1:00 बजे से लोगों की जन समस्याओं को सुनेगें , उसके उपरांत अशोकनगर ईसागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे दिनांक 14 सितंबर को 3500 करोड रुपए की सौगात गुना शिवपुरी लोकसभा में लाए हैं उस हेतु शिवपुरी का जन समुदाय ,सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन और भाजपा के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार व्यक्त करेंगे 2.35 से 3 बजे तक जल मंदिर में सदस्यता अभियान शक्ति केंद्र जायेंगे। 4 बजे माधव चौक पर धन्यवाद सभा में भाग लेकर बाया पडोरा, लुक्वासा, खतोरा होकर शाम 6.30 बजे ईसागड के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर किला कोठी चंदेरी में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 को दिन में चंदेरी में कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम गुना सर्किट हाउस में करेंगे। 14 को गुना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
14 को वापसी में आयेगे शिवपुरी में धन्यवाद सभा लेने के लिए
द ग्रेट सिंधिया 14 सितम्बर को गुना से बमोरी होते हुए सीधे शिवपुरी आएंगे माधव चौक पर शाम 4 बजे धन्यवाद सभा को सम्बोधित करेंगे. फिर बाद में नरवर जायेंगे। वार्षिक फूल डोल महोत्सव में शाम 6 बजे शामिल होकर ग्वालियर जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें